– कबडउी प्रतियोगिता भी कराई जायेंगी –
चिचोली…विकास खण्ड के समीपम ग्राम ढोडरामंहू के मेघनाथ बाबा के पावन पर्व पर दिनांक चार मई सें विशाल रामसत्ता एंव कबडउी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें रामसत्ता में इन्टी्र फीस लेने के लिये पांच सौ एक रूपयें है रामसत्ता में प्रथम ईनाम इक्कीस हजार एकसौ एक रूपयें द्वितीय ईनाम पंद्रह हजार एक रूपयें त्रतिय ईनाम ग्यारा हजार एक रूपयें चैथा ईनाम नव हजार एक सौ रूपयें पांचवा ईनाम सात हजार एक छंटवा ईनाम पांच हजार एक रूपयें सातंवा तीन हजार एक रूपयें आठंवा दो हजार एक रूपयें नौवा एक हजार एक रूपयें के साथ सावंत्वना पुंरूस्कार भी रखें गयें है इसी प्रकार में कबडडी प्रतियोगिता में इन्टी फीस दो सौ एक रूपयें रखी है जिसमें प्रथम पुरूस्कार पांच हजार एक रूपयें के साथ क्षेत्र के वासियों द्वारा अलग से पांच हजार रूपयें के ईनाम भी है द्वितीय पुरूस्कार में तीन हजार एक रूपयें त्रतिय पुरूस्कार दो हजार एक रूपयें एंव चतुर्थ पुरूस्कार एक हजार एक रूपयें के पुरूस्कार मंगल सिंह इरपाचें रंजीत सिंह धुर्वे इमरतलाल कासदे तिलकराज शिक्षक तुलाराम कासदे शिवशंकर मवासे मिश्रीलाल कासदे शिवदयाल कासदे
मेलाराम यादव के हस्तें विजयी प्रतिभागी की टीम को दिया जावेंगा ।
इस विशाल प्रतियोगिता को सफल बनानें में बसंत तेकाम जुहारलीला जी नर्मदाप्रसाद यादव प्यारेलाल उइके उमेश संतोष नायक हरिराम चैहान धनलाल यादव अमरदास यादव रामपाल लविस्कर आर आर गुजाल्दे
सी एल ठाकुर आर एस साहू एंव समस्त ढोडरामंहू क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का सहयोग हैं ।