संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा ने नियुक्त किए जिले भर में पदाधिकारी
बैतूल। संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बिजासनी माता मंदिर में बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष धीरू शर्मा ने बताया कि अगामी परशुराम जयंती पर धूमधाम से मनाने हेतु जिलाव्यापी संगठन के पदाधिकारी नियुक्त किये गये। बैतूल में उपाध्यक्ष नरेन्द्र अवस्थी, हरीओम शुक्ला, मोहन दीक्षित, राकेश बाजपेई, हीरेन्द्र शुक्ला, आमला से उपाध्यक्ष अवध शर्मा मुलताई से उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सारणी से उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, चिचोली से उपाध्यक्ष कमल रंजन शुक्ला, शाहपुर से उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा और भौंरा से उपाध्यक्ष केके अग्निहोत्री को नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इन सभी लोगों के पदाधिकारी बनने से महासभा की कार्य प्रणाली और सुदृढ होगी। बैठक में धीरू शर्मा, उषा द्विवेदी, अनिरूद्ध दुबे, रूद्रनारायण त्रिवेदी, पीके मिश्रा, मोहन दीक्षित, गोल्डी मिश्रा, जीतेन्द्र शर्मा, मीनाक्षी शुक्ला, श्रीमति सुनीता त्रिवेदी, अनिता शर्मा, किरण मिश्रा आदि सदस्यगण उपस्थित थे।