बैतूल। मध्यप्रदेश याचिका समिति के सभापति अलकेश आर्य ने याचिका समिति की बैठक में सोमवार को याचिका क्रमांक 3786 में बैतूल नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डो जिसमें सुभाष वार्ड, अर्जुन वार्ड, राजेन्द्र वार्ड, शंकर वार्ड, कत्तलढाना, लोहिया वार्ड, जवाहर वार्ड, शिवाजी वार्ड, प्रताप वार्ड आदि में बरसों से झग्गियों में निवासरत लोगों को पट्टा दिलायें जाने को लेकर समिति ने बैठक में उपस्थित प्रमुख सचिव मप्र शासन आयुक्त मप्र शासन के निर्देशित किया कि वर्तमान में जो लोग नजूल भूमि पर है। उनका सर्वे कराया जाए जिस प्रकार लोगों को पट्टे दिए गए। उसी प्रकार शेष बचे लोगों को भी पट्टे दिए जाए।
विधायक श्री आर्य ने मप्र शासन प्रमुख सचिव से यह भी कहा कि बैतूल में छोटे दुकानदारों से जो रेंट ले रहें है उतनी तो उनकी आय भी नहीं है, वो इसे कैसे चुका पाएंगे। इसका स्थाई हल निकालकर एक सप्ताह के भीतर मप्र विधानसभा समिति को जानकारी सौंपी जाए।
याचिका समिति की बैठक मप्र विधान सभा के कक्ष क्रमांक 6 में संपन्न हुई जिसमें समिति ने मप्र सरकार द्वारा पाले और ओलावृष्टि सहित प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल दी जाने वाली राहत राशि में सर्वेदल द्वारा की गई लापरवाही पर परीक्षण कर जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में समिति के सभापति अलकेश एवं सदस्यों सहित राजस्व प्रमुख सचिव मप्र शासन उपस्थित थे। विधायक श्री आर्य ने प्रमुख सचिव राजस्व से यह भी कहा कि बैतूल तथा खंडवा जिले में ऐसे कितने भूतपूर्व सैनिक है जिन्हे कृषि भूमि नहीं दी गई है। एक सप्ताह में समिति को जानकारी भिजवाने के लिए समिति ने निर्देशित किया है।