नागपुर ताजबाग से आएगा परचम
तीन बंटेगा लंगर (महाप्रसादी)
बैतूल- सर्वधर्म की आस्था का केन्द्र वक्फ हजरत पहलवान बाबा (र.अ.) का उर्स 3 मई से होगा शुरू जिसमें तीनों दिन विभिन्न आयोजनों के साथ आम लंगर (महाप्रसादी) का वितरण होगा। बाबा के आस्ताने पर आस्था रखने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर उर्स के कार्यक्रम को सफ ल बनायें
वक्फ हजरत पहलवान बाबा (र.अ.) के मुतावल्ली रियाज अहमद ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पहलवान बाबा (र.अ.) का वार्षिक उत्सव दिनांक 3, 4, 5 मई को आयोजित किया जा रहा है। इसमें इस वर्ष ताजबाग नागपुर से रफ ीक बाबा द्वारा परचम लाया जा रहा है जो कि हजरत पहलवान बाबा पर परचम चढ़ाया जाएगा। उन्होने आगे बताया कि तीनों दिन शाम को बाबा साहब के नाम से लंगर बांटा जाएगा। उक्त पूरे कार्यक्रम के लिये कोई चंदा नहीं किया जा रहा है और ना ही कोई रसीद छपवाई गई है। उन्होने बाबा पर आस्था रखने वाले सभी लोगों से अपील की है कि उर्स के मौके पर ज्यादा तादाद में पहुंचकर उर्स के आयोजन को सफ ल बनायें।
मुतावल्ली
दिनांक – 30.04.2013 वक्फ हजरत पहलवान बाबा (र.अ.)