झांकी में भारत माता बनी सुरभी को किया सम्मान
बैतूल। जय हिन्द युवा राष्ट्र मंच के तत्वाधान में दिन मंगलवार को हनुमान मंदिर राजेन्द्र वार्ड बैतूल गंज में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विगत दिनों हनुमान जयंती शोभा यात्रा कि चलित झांकी में भारत माता बनी सुरभी राठौर को जय हिन्द युवा राष्ट्र मंच द्वारा प्रमाण पत्र, 501 रूपये श्रीफल सम्मान किया गया। जिला प्रमुख वासूदेव मगरदे ने सुरभी राठौर की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक शोभा यात्रा में सुरभी का भारत माता बनाना एक प्रशंसनीय कदम है, ये राष्ट्र भक्ति का परिचयक है। बैठक में संगठन के विस्तार के संबंध में चर्चा की गई एवं आगामी कार्यो की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख वासूदेव मगरदे, जिला धर्मप्रसार प्रमुख भूपेन्द्र पवांर, सोहन राठौर, शिव भोले, दिनेश पवांर, सहसंयोजक सुरेश राठौर,नगर संयोजक प्रदीप सोनी, गणेश सोनी, घनश्याम साहू, कैलाश चौहान, वैष्णवी मगरदे, कंचन भोले, शिवानी राठौर, सोनम भोले, सोनम राठौर, सौरभ राठौर, प्रफुल्ल शंकर राठौर आदि उपस्थित थे।