संत शिरोमणी सेन महाराज की 713 वीं जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में संत शिरोमणी सेन महाराज की 713 वीं जयंती 7 मई दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति लता राजू महस्की, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेन समाज हीरालाल श्रीवास, विशेष अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, बैतूल विधायक अलकेश आर्य,आमला विधायक चैतराम मानेकर, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमति गीता उईके, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, भैंसदेही विधायक धरमुसिंग सिरसाम, नगरपंचायत अध्यक्ष बैतूल बाजार श्रीमति वंदना शुक्ला, अध्यक्ष बैतूल कृषि उपज मंडी श्रीमति सरोज शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रविण सेन को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है। शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि 7 मई सेन जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें जिसमें सुबह 8 बजे जिला चिकित्सालय में अंकुरित आहार का वितरण, सुबह 9 बजे रामलीला मैदान बैतूल गंज से वाहन रैली प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी, 7 मई को ही दोपहर 11 बजे सेन महाराज का माल्यार्पण एवं पूजन सेन चौक पर ध्वजारोहण व युवक युवती परिचय सम्मेलन, दोपहर 12 बजे समाज द्वारा सम्मान समारोह, दोपहर 1 बजे बैतूल सेन दर्पण स्मारिका का विमोचन, दोपहर 2 बजे शोभायात्रा के पश्चात भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा। श्री श्रीवास ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।