बैतूल। विश्व मजदूर दिवस पर अटल सेना के तत्वाधान में रामलीला मैदान बैतूल गंज में बैतूल टिकारी निवासी 65 वर्षीय बबन तिवारी जो कि साईकिल रक्शा चालक है उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बबन तिवारी का सम्मान तिलक, आरती, वस्त्र भेंट कर, फूलों की वर्षो कर किया गया। गौरतलब है कि श्री तिवारी अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए इस उम्र में भी रिक्शा चलाते हैं। श्री तिवारी आगरा, नागपुर, हैदराबाद जैसे शहरों में रिक्शा 15 वर्ष की उम्र से ही रिक्शा चलाते रहें हैं। इनके कुशल व्यवहार से इन्होने समाज में स्वयं को स्थापित किया है। सेना प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्री तिवारी का सम्मान करते हुए अटल सेना स्वंय को गौरवांवित महसूस करती है,एवं अटल सेना पूरा प्रयास करेगी की जल्द से जल्द श्री तिवारी को नया रिक्शा मुहैय्या कराया जा सके।
श्री चौहान ने अटल सेना की तरफ से सभी मजदूर बंधुओं को बधाई प्रेषित की है। अटल सेना ने इस अवसर पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से विश्व मजदूर दिवस पर अवकाश की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जवाहर वार्ड पार्षद सुरेश सावनेर, सुरेश राठौर, कैलाश चौहान, बंटी धुर्वे, रमेश सोलंकी, राधेश्याम बामने, सुनील तिवारी, प्रभु पवांर, भूपेन्द्र पवांर, वासूदेव मगरदे, सोहन राठौर प्यारेलाल पाटिल, रामदास पाटिल, अनिल गुबरेले, दिलीप ठाकुर, शिव भोले, हेमंत रायपुरे, ईश्वर रायपुरे, वासूदेव पवांर, शिवनंदन श्रीवास, ब्रजेश तिवारी, अर्जुन राठौर, सलीम भाई, अजय दुबे आदि उपस्थित थे।