बसंत और विशाल का मप्र एकडमी, खेल युवा कल्याण विभाग, भेापाल के लिए चयन
बैतूल। बैतूल के बसंत अहिरवार एवं विशाल रावत का कुश्ती के लिए मप्र एकडमी, खेल युवा कल्याण विभाग, भोपाल में चयन किया गया है। बसंत अहिरवार का चयन 60 किलो वर्ग के लिए एवं विशाल का 45 किलो वर्ग के लिए किया गया है। गौरतलब है कि बसंत ने अपने ट्रायल मुकाबलों में 15-15 सैंकड में लगातार तीन राऊंड क्लियर किये एवं विशाल का चयन पहले ही राऊंड में हो गया। विशाल और बसंत अपनी इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर, परिवार और अपनी मेहनत को देते हैं,साथ ही विशाल और बसंत विधायक अलकेश आर्य और भाजपा नेता दिलीप सतीजा का आभार व्यक्त करते हैं। विशाल और बसंत ने बताया कि विधायक अलकेश और दिलीप सतीजा ने उन्हें एकडमी तक पहुंचाने के लिए सिर्फ प्रात्साहित ही नहीं किया अपितु उनकी हर संभव मदद की। बसंत और विशाल के चयन पर बधाई देने वालों में अलकेश आर्य,दिलीप सतिजा, कश्मीरी लाल बतरा,कैलाश सूर्यवंशी, नरेश साहू, बलराम तोमर, शिवा भोले,नंदु पहलवान, हर्षित साहू, लेखू साहू, राजू खंडेलवाल, शैलेन्द्र साहू,डूडू दादा, विनोद बुंदेले, विजय आर्य, अहमद बाबा आदि है।