चिचोली…विकास खण्ड के समीप ग्राम रोझडा के ग्राम निवारी में क्षेत्र में हाथी वालें बाबा के नाम सें प्रसिद्व संत लालचंदजी पाण्डे अयोध्या के वैष्णवी पीठ में निवासरत थें क्षेत्र के अपनें भक्तों के अटूट पे्रम के कारण
लगभग पचास वर्षो सें हाथी पर सवार होकर क्षेत्र में भ्रमण करतें थें तथा क्षेत्र में निरनतर सेवा कर अपनी अघ्यात्म की चेतना जगाया करतें थें उनकें हाथी की म्रत्यू के पश्चात बाबा टूट गयें और निशांत अकेले आकर
क्षेत्र के गुलाबचंद जी यादव के निवास पर अपनें अध्यात्म की शिक्षा देते हुयें वर्ष 2012 अंत में अचानक बाबा का निधन हो गया जिनकें निधन के पश्चात उनके भक्तों के द्वारा श्री यादव के निवास के करिब भव्य समाधी एंव मंदिर निर्माण कराया गया उनकी इस समाधी स्थल पर दिनांक 2.5.13 दिन गुरूवार को ग्राम निवारी में चरण स्थापना एंव विशाल भोज भण्डारा प्रसादी का आयेजन मलाजपुर गुरूसाहब बाबा के महंत चंदरसिंह
जी सिंगाजी के महंत लखन महाराजजी आवरिया के भगत सुक्कन बाबा भागवत कथा वाचक पं.भगवती प्रसाद तिवारी के द्वारा समपन्न होंगा ।
इस धार्मिक आयोजन में हवन पुजन कर विशाल भोज प्रसादी भण्डारा का आयोजन होगा जिसमें सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से निवेदन है कि हाथीवालें बाबा के समाधी स्थल निवारी पंहूचकर भोज प्रसादी ग्रहण कर धर्म का लाभ लेकर पुन्य करनें की अपील की गई ।