बिजली का समय बढ़ाने से किसानों में खुशी का माहौल
बैतूल। खेती के लिए दी जाने वाली बिजली के समय में बढोतरी को लेकर किसानों ने खुशी का इजहार किया है। ज्ञात हो कि कई दिनों से किसान बिजली के समय में बढोतरी की मांग कर रहे थे। विधायक अलकेश आर्य द्वारा लगातार किसानों की मांगों पर ध्यान देते हुए सीएमडी संजय व्यास से चर्चा के उपरांत बिजली के समय में बढोतरी कर दी गई है। इससे बोरीकास, बगदरी, घुटीगढ, नायकचारसी, दीवान चारसी, मूचगोहान, चुरनी, गांडवा, पिपला, सियार, हाथीडिंगर, बडोरी के कि सानों में हर्ष व्याप्त है, एवं उन्होने विधायक श्री आर्य की इस पहल का स्वागत किया है।
प्रदेश भाजपा कार्य समिति आमंत्रित सदस्य अलकेश आर्य ने बताया कि इस संबंध में गत दिनों किसानों के साथ मुख्यमंत्री से भेंट कर समय बढ़ाने की मांग की गई थी। श्री आर्य ने बताया कि यह बढ़ोतरी खेती को लाभ का व्यवसाय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
हर्ष व्यक्त करने वालों सरपंच बोरीकास चेतराम उईके, शंकर उईके दीवान चारसी, मुन्ना पटेल नायक चारसी, सुरेश साहू बगदरी, पूर्व जनपद सदस्य मनीराम, सूरजलाल मर्सकोले जसोंदी, उमेश लिल्लोरे, टीकाराम साहू, विनोद साहू, जितेन्द्र लिल्लौरे आदि हैं।