चिचोली..पिकास खण्ड के ग्राम चुडिया के यादव समाज के श्र्रद्वेय संत साधू बाबा की समाधी स्थल पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान सत्ंसग का संगीतमय आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें ग्राम की कन्याओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम में भ्रमण करती हुई ग्राम के
मंदिरों में पुजा अर्चना कर यात्रा भागवत कथा स्थल पर पहूची जहां व्यासगादी की पुजा पाठ कर श्री मद भागवत कथा ज्ञान सत्ंसग कासंगीतमय आयोजन का दोपहर एक बजें के बाद श्री गणेश किया गया श्री मद भागवत कथा एंव सत्ंसग का आयोजन में पं.भगवती प्रसाद तिवारी के
मुखार बिंद सें प्रथम दिन श्री मद भागवत कथा करानें और इससें लोगों में आत्मीय ज्ञान एंव दैनिक जीवन में भागवत कथा का महत्व के बारें में
विस्तार से बताया प्रारंभ में भारी संख्या में भक्तों एंव ग्रामवासी उपस्थित थें ।