चिचोली…नगर में भीषण गर्मी के चलते आमजनों का जीना दुभर हो गया वही पारा ब्यालीस पार होने से लोगों अपनें कामों को अंजाम देने के लियें
सुबह और शाम का समय में करतें है दोपहर बारह बजतें ही अपनें अपनें घरो में आराम फरमाते हैं नगर के दुकानदार सागर सोनी नें बताया कि
शादी का समय होनें के बावजूद गर्मी का पारा ब्यालिस पार होनें सें लोग शादीयो के लिये आवश्यक सामग्री नही खरीद पा रहें हैं
महेन्द्र सोनी मुकेश सोनी दिपक सोनी ज्वेलर्स व्यपारी हमारी शाप में सुबह और शाम के समय ही बिक्री हो रही हैं
सोनू आर्य किराना व्यपारी पारा बढनें सें ग्राहक कम हो गयें दोपहर में दुकान बन्द कर दो तीन घन्टें आराम करना पडता हैं
सोनू खरें गर्मी के चलतें आमजनों नें सुबह शाम ही रोजमर्रा का समान खरीदतें हैं दोपहर दो घन्टें दूकान बन्द रखना पडता है ।