बैतूल। गांव को मूलभूत सुविधाऐ मिले, पानी की परेशानी नही आये इसलिए मप्र याचिका समिति के अध्यक्ष एंव विधायक अलकेश आर्य प्रयासों से बंद नलजल योजना के लिए बोरगांव, महदगांव, जोडक्या, डोडवाडा,भडूस, जावरा, दनोरा (पारसडोह)नयेगांव, पांडोल, सातनेर, में 6 इंची बोर साथ ही रेडवा,बरसाली, बारव्ही, लाखापुर, एंव विधान सभा क्षेत्र के 28 गॉवो में हेेण्डपंप एंव पानी के टेंकरों से पानी पहुचाने का काम लगातार जारी है। विधायक श्री आर्य ने कहा कि उपरोक्त गॉव के बोर खनन की स्वीकृति पश्चात आमजनो को पीने का पानी उपलब्ध हो इस नाते से मुख्यंमत्री नलजल योजना में एक प्रतिशत एंव 3 प्रतिशत की जन भागीदारी की राशि आते ही तुरन्त नलजल योजना की कार्यवाही की जा रही है।
विधायक बनने के बाद मेरा यही प्रयास रहा है कि आमजनो की समस्याअेा का त्वरित निराकरण हो। लगातार मेरे भ्रमण चलते रहते है और प्रयास होता है कि सुख दूख का सहभागी बनू। जनप्रतिनिधि का दायित्व भी है कि वह इस और कार्य करें लगातार सभी के सहयोग से विकास कार्य हो रहे है प्रत्येक गॉव में पीने के शुद्ध पानी हो शिक्षा के साधन हो आने जाने का मार्ग हो इस हेतु हमारे प्रयास जारी है।
उक्त उदगार विधायक श्री अलकेश आर्य ने मोती जीरा माता मंदिर समिति द्वारा आयोजित रामसत्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहे। सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत माता मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबाराव वागद्रे ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत व सम्मान किया ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विधायक सांसद एंव जनतिनिधि अपना दायित्व बखूबी निभा रहे है वे हरपल आमजनो के सुख दुख मे सहभागी बनते है लगातार क्षेत्र मे पदयात्रा और आना जाना एंव जन समस्याओ का त्वरित निराकरण भी करते है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की कथनी एंव करनी में अंतर है इनके जनप्रतिनिधि कहते कुछ है करते कुछ है भाजपा तो कहती है वही करती है। इस आयोजन के लिए श्री कुशवाह ने आयोजन कर्ताओ को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन पर्वत धोटे ने किया इस अवसर पर लाल जी उघडे, कचरू देशमुख, रमेश बर्डे, नामदेव धोटे, होरीलाल भारती आदि उपस्थित थें।