बैतूल। पाकिस्तान में कैदियों के हमले से सरबजीत सिंह के हमले के मामले में युवा मोर्चा ने कांतिशिवा चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा।
इस अवसर पर भाजपा विधायक अलकेश आर्य ने केन्द्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि वे अपने नागरिक को बचा नहीं पाये। भारत सरकार ने सरबजीत रिहाई को भारत लाने के प्रयास नहीं किए।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी ने कहा कि सरबजीत सिंह की मृत्यु दु:खद घटना है। इसकी तकलीफ भारत के सभी लोगों के मन में है, उन्होने कहा कि इस घटना से देश के लोगों में आक्रोश है।
इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन गुजरे ने कहा कि चीन के साथ सीमा वाले मामले में भी केन्द्र सरकार का ढुलमुल रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मानेकर ने कहा केन्द्र सरकार समय रहते प्रभावी कदम उठाती तो यह नौबत नहीं आती, उन्होने कहा कि केन्द्र को चीन के साथ सीमा विवाद वाले मामले में सभी राजनैतिक दल की बैठक बुलानी चाहिए यह मुद्दा राजनीति से उपर है। इस मौके पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य मनीष पांडे, पिंटू परिहार,बसंत परिहार, मुकेश पवांर, महेश पवांर,लेखचंद यादव, संजय रघुवंशी, अशीष एनिया, नवनीत मोरे, गोल्डी मालवीय, सुनील पवांर, आशीष राठौर, मयंक वर्मा, सोनू उदासी, तरूण कौशिक, देवेन्द्र बर्थे, हरीओम गुगनानी, कुणाल शर्मा, दीपक गुल्हाने, पवन यादव, कमलेश यादव, संदीप यादव, कादर शाह, मनीष मिसर, संजु पाटिल, प्रवीण वराठे, अकलेश रघुवंशी, आदि बड़ी संख्या में भाजयुमों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।