संतोष परपाची ग्राम संयोजक, सागर भालेकर सहसंयोजक बने
बैतूल। बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड की एक बैठक सेलगांव में आयोजित कि गई। बैठक में जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे की अनुशंसा प्रखंड अध्यक्ष टीकाराम साहू की सहमति से प्रखंड सहमंत्री राजू ठाकुर एवं प्रखंड सहसंयोजक सुरेश रावत द्वारा पदाधिकारियों की घोषणा। जिसमें संतोष परपाची ग्राम संयोजक, सागर भालेकर सहसंयोजक, रवि धुर्वे सहसंयोजक, रमेश अहाके अखाड़ा प्रमुख, सुनील इवने गोरक्षा प्रमुख, अशोक कवड़े सुरक्षा प्रमुख, रवि धुर्वे विद्यार्थी प्रमुख, अनिल इवने सहअखाडा प्रमुख, गुलाबसिंग सत्संग प्रमुख, गोविंद बारस्कर सहसुरक्षा, पप्पू वाडीवा सहगौरक्षा प्रमुख, संजय बामने सह विद्यार्थी प्रमुख के लिए नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से बैठक में लोकेश तायवड़े, दीपक मालवी, मोनू ठाकुर, लखन साहू, दिनेश सरेआम आदि उपस्थित थे।

Betulcity.com