बैतूल। झगडिय़ा केन्द्र तथा अन्य केन्द्रों में किसानों ने समर्थन मूल्य पर राज्य की शिवराज सिंह सरकार द्वारा बोनस के साथ गेंहू की खरीद की जा रही है। विधायक अलकेश आर्य ने अनेक खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने झगडिय़ा, जमठ, खेड़ी, रोंडा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होने प्रत्येक केन्द्र में पंजीकृत किसानों की संख्या, बेचे गये गेंहू, किसानों को भुगतान तथा खरीदे गये गेंहू के परिवहन एवं भंडारण की जानकारी ली।
विधायक श्री आर्य ने खरीदी केन्द्रों में उपस्थित किसानों से भी खरीदी के संबंध में चर्चा की। उन्होने कहा कि हर हाल में बिक्री के दिन ही चैक प्रदान करने की व्यवस्था है, एवं पर्याप्त मात्रा में इस बार बारदाने की व्यवस्थ सरकार ने की है। श्री आर्य ने सभी समिति प्रबंधक को व्यवस्थाऐं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

Betulcity.com