बैतूल। क्षत्रिय राठौर समाज की रविवार को बडोरा स्थित शोरूम पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सामूहिक विवाह की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को सौंपी गई। इसके साथ ही सामूहिक विवाह के दौरान ही परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। विवाह तय होने पर तत्काल शादी की भी व्यवस्था समाज द्वारा की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग युवक-युवती होंगे शामिल
राठौर समाज की बैठक समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, सामूहिक विवाह के संयोजक रामकिशोर राठौर आदि के आतिथ्य में हुई। बैठक में समाज के सभी पदाधिकारियों को भोजन, मंच, स्वागत आदि की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज के अध्यक्ष राठौर ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर १३ मई को बालाजी मंदिर बैतूलबाजार में सामूहिक विवाह होंगे। विवाह के लिए आठ जोड़ों की स्वीकृति मिली है, लेकिन विवाह के लिए एक आवेदन नहीं आया है। राठौर ने बताया कि समाज के सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के विवाह योग्य युवक-युवती भी शामिल हो सकेंगे समाज द्वारा इनका भी विवाह संपन्न कराया जाएगा। साहू समाज के युवक-युवती भी परिचयर सम्मेलन और सामूहिक विवाह में शामिल हो सकते हैं। जिले भर के राठौर समाज के लोगों से सामूहिक विवाह में परिवार सहित उपस्थित होने की अपील की है। रविवार को हुई बैठक में समाज की इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।