बैतूल, दिनांक 04 मई 2013
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से युवाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से मॉ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत एक एक्सपोजर (लोंगोवाल, नाथुला, दर्रा, अखनूर, लेह, पुलवामा, श्री गंगा नगर, तनोत माता का मंदिर, वाघा बार्डर, राजौरी, कारगिल, कोच्चि, विशाखापट्टनम) की यात्रा की जा रही है। यात्रा के लिए जिले से 5 युवक एवं 5 युवतियां कुल 10 युवाओं का चयन किया जाना है। युवक-युवती भारत के नागरिक हों, न्यूनतम आयु 15 एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। वे ही युवक-युवती आवेदन के पात्र हैं, जो एनएसएस / एनसीसी / खिलाड़ी / सामाजिक क्षेत्र से संबंधित हैं। चयन हेतु आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय बैतूल से कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 से सायं 5.30 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2013 है।
समा. क्रमांक/08/334/05/2013