बैतूल, दिनांक 04 मई 2013
महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश की नवीन महिला नीति (प्रस्तावित) वर्ष 2013-17 के लिए, जिसमें महिलाओं का समुचित प्रतिनिधित्व हो, से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। महिला नीति वर्ष 2013-17 का प्रारूप महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट 222.द्वश्च2ष्स्र.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपलोड किया गया है।
महिला नीति पर समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा पत्रकार, अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधि जिनमें महिलाओं का समुचित प्रतिनिधित्व हो, से सुझाव प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गई है। सुझाव जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय बैतूल में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
समा. क्रमांक/11/337/05/2013