बैतूल, दिनांक 04 मई 2013
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा द्वारा जिले के 55 नवीन तथा 50 मूल ग्रामों के अधिकार अभिलेख का निर्माण सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक / सहायक अधीक्षक भू अभिलेख से कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि उक्त कार्य करने हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक / सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने एवं प्रक्रिया समझने का कार्य कर सकते हैं।
समा. क्रमांक/12/338/05/2013