बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने बैतूल ब्लाक की आरूल, सोहागपुर एवं जावरा पंचायतों में जाकर केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को देखा ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
आरूल-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच जमुना अतुलकर एवं सचिव दुलीचंद अतुलकर ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सडक़ योजना में स्वीकृत आरूल से बुंडाला, रतनपुर, बाजपुर, मलकापुर होते हुए बोड़ी, बघवाड़ पहुंचने वाली सडक़ का कार्य विभाग द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है। रास्ते में आने वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से विशेषकर आदिवासी जो साप्ताहिक बाजार के लिए बैतूल बाजार अपना सामान बेचने आते है उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत दिए कनेक्शन में कुछ लोगों द्वारा बिल नहीं भरने पर बाकी सभी लोगों के कनेक्शन काट दिए गए है। काफी समय पूर्व उक्त सडक़ तत्कालीन जनपद सदस्य पप्पू शुक्ला के प्रयासों से बनना बताया गया। बैतूलबाजार से आरूल जाने वाली सडक़ फोरलेन का निर्माण कर रही कम्पनी द्वारा भारी वाहन लाने ले जाने से क्षतिग्रस्त हो गई है ग्रामीणों ने उपसरपंच हरिश नागले के निवास पर हुई बैठक में इस सडक़ को जल्द से जल्द सुधारे जाने की बात कही।
सोहागपुर-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच भागीरती मर्सकोले एवं सचिव जगदीश राठौर ने पंचायत में चल रहे कार्यों के बारे में बताया। एकत्रित ग्रामीणों ने दोनों के मन मुटाव के कारण गांव के कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी। सभी ने दोनों से आपसी तालमेल से कार्य करने का आग्रह किया। मनरेगा के तहत 30 मजदूरों का समूह बनाने पर ही काम दिए जाने की जानकारी पर श्री गर्ग ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उपसरपंच राजेंद्र साठे के निवास पर पहुंचकर सभी उनके दुख में शामिल हुए जिला कांग्रेस महामंत्री योगेश वर्मा के निवास पर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श हुआ।
जावरा-प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बन रही जावरा से एनखेड़ा सडक़ के कार्य को देखा गया पश्चात् रविन्द्र दवंडे के निवास पर एकत्रित ग्रामीणों से चर्चा की गई। श्री गर्ग के साथ जिला निगरानी समिति के सदस्य पप्पू शुक्ला, रूद्र कुमार चौधरी, खडक़ू बारंगे भी साथ थे। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुनील पलेरिया ने दी।