दिनांक 07 मई 2013
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम बैतूल अंतर्गत जिले से लगभग 20 महिलाओं को एकीकृत क्लस्टर विकास योजनांतर्गत बेलमेटल शिल्प में दक्ष करने के लिये एक माह का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। बेलमेटल शिल्प में रूचि रखने वाली महिलाएं अपने आवेदन 10 मई तक मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम एचएमटी परिसर, बैतूल में दो फोटो (पासपोर्ट साईज), आईडी प्रुफ तथा जाति प्रमाण पत्र के साथ जमा कर सकती है। विस्तृत जानकारी भी उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। समा. क्रमांक/14/340/05/2013