बैतूल, दिनांक 07 मई 2013
भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सैनिकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा की जानकारी इस प्रकार है – अखिल भारतीय वायु सैनिक परीक्षा अगस्त 2013 – यह परीक्षा देश स्तर पर अगस्त 2013 में वायु सैनिक केन्द्रों पर ग्रुप एक्स (तकनीकी) टे्रडों के लिए आयोजित की जाएगी। सभी युवक जिन्होंने इण्टरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी सहित न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो, पात्र हैं या सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्रिक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर साइंस / इंस्टू्रमेंटेशन टेक्रोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक डिप्लोमा में या इण्टरमीडिएट / 10 वीं में यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय न हो, आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी का जन्म एक सितम्बर 1993 से 30 दिसंबर 1996 के बीच (दोनों दिवस शामिल) हुआ हो। आवेदन पत्र नई दिल्ली पहुंचने की अन्तिम तारीख 23 मई 2013 है। अधिक जानकारी के लिए रोजगार समाचार (साप्ताहिक) 27 अप्रेल 2013 देखा जा सकता है।
समा. क्रमांक/15/341/05/2013