बैतूल, दिनांक 07 मई 2013
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री ज्योति येवतीकर एवं सुश्री कविता पाटीदार 14 मई को सायं 5 बजे बैतूल आएंगी। सदस्य द्वय 15 मई को प्रात: 10.30 बजे सर्किट हाउस में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा करेगी। तदुपरांत प्रात: 11 बजे से आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा पंजीबद्ध प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। यह सुनवाई 16 मई को भी होगी। आयोग सदस्य 17 मई को प्रात: 9 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगी।
समा. क्रमांक/18/344/05/2013