बैतूल, दिनांक 10 मई 2013
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवाओं के समग्र उन्नयन के उद्देश्य से स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक दलों की कार्यशाला 14 मई को जिला प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में प्रात: 10 बजे से आयोजित की गई है। कार्यशाला में भाग लेने हेतु स्थानीय पंजीकृत लोक कला दलों को आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विभिन्न विषयों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने हेतु इन दलों का उपयोग चयन समिति के चयन पश्चात जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा।
समा. क्रमांक/26/352/05/2013