- WINDOWS KEY + E को एक साथ दबा के आप बिना माउस क्लिक किए My Computer को खोल सकते हैं।
- किसी फाइल, फोल्डर,ऑडियो,विडियो या फोटो के प्रोपर्टी को देखने के लिए आप Alt + Enter को एक साथ दबाये आप के सामने उस फाइल की प्रोपर्टी खुल जाएगी |
- अगर आप किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेर या फोल्डर का शॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं तो Control + Shift को दबाते हुए माउस के द्वारा ड्रैग करें।
- कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।
- अगर आप किसी फाइल को Recycle Bin में भेजे बिना डिलीट करना चाहते हैं तो Shift+ Delete बटन को दबाएँ।
- अगर आप के माउस का राईट क्लिक बटन काम नहीं करता है ख़राब हो गया है और आप को उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के राईट क्लिक का काम ले सकते हैं|
- अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते है तो आप F3 बटन दबा के सर्च बॉक्स को खोल सकते हैं या अगर आप किसी वेबसाइट,टेक्स्ट पेज या किसी भी फाइल में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो आप F3 बटन दबा के खोज सकते हैं |
- कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।और मिनिमाइज किये हुवे विंडो को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को एक साथ दबाएँ |
- अगर आप के डेस्कटॉप पर कोई सॉफ्टवेर खुला है ,कोई फोल्डर ओपन है या फिर कोई फोटो आप ने खोल रखा है तो उसको आप Alt + F4 को दबा के बंद कर सकते हैं |
- Control + EscPE को एक साथ दबा के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मेन्यू को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ विंडो बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को ओपन कर सकते हैं |
- विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को आजमाएं।
- अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल की एक और कॉपी बनाना चाहते हैं तो Control बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन जाएगी।
- अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए लाक करना चाहते है तो Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक कर सकते हैं ।
- अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख रहे हो और आप को डेस्कटॉप पर कुछ देखना हो तो आप को अपना ब्राउसर मिनिमाइज करने की जरुरत नहीं है आप अपने की-बोर्ड में Windows Key +D को एक साथ दबाये आप का ब्राउसर अपने आप मिनिमाइज हो जायेगा और दुबारा दबाने से मैक्सिमाइज हो जायेगा ।