बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने बैतूल ब्लाक के डहरगांव, कुम्हली, करपा, आमला एवं जीन में जाकर केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्याे को देखा। ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
डहरगांव-गांव वालों की सूचना की वहां पानी की गम्भीर समस्या पैदा हो गई है पूरे गांव में आक्रोश है श्री गर्ग ने वहां पहुंचकर भारी संख्या में एकत्रित महिलाओं से मुलाकात की। सरपंच बाया बाई, जनपद सदस्य मनीषा चौबे, पंच राजेश सोनारे तथा ग्रामवासियों के साथ पंचायत भवन में हुई चर्चा में पानी की समस्या का निराकरण करवाया गया। उपस्थित विधवा आदिवासी बुजुर्ग महिला गंगा गंगाबाई के बताने पर कि उसका इंदिरा आवास योजना मेंं बना घर पूरी तरह गिर गया है देखने जाने पर संबंधित अधिकारी से तुरंत चर्चा की गई ग्रामीणों ने ओला पीडि़तों के साथ हुए मुआवजा निर्धारण में पटवारी द्वारा की गई मनमानी की शिकायत की।
कुम्हली-जिला निगरानी समिति के सदस्य धर्मेन्द्र बारस्कर के निवास पर ऐकत्रित ग्रामीणों ने राशन दुकान की समस्या बताई कि उन्हें दूर दनोरा जाना पड़ता है सरपंच प्रयागराव बारस्कर भी उपस्थित थे।
करपा-आदिवासी बाहुल्य गांव में जाकर देखा गया राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत अत्यंत घटिया कार्य हुआ है खम्बे जहां कम गहराई में गाड़े गए हैं वहीं हवा, पानी में अभी से झुक गए हैं आने वाली बरसात में टिक ही नहीं पाएंगे ये स्थिति लगभग पूरे जिले में है।
विशेष-जहां मुख्यमंत्री 17 मई को अटल ज्योति अभियान की जिले में शुरूआत करने आ रहे हैं वहां एक तो इस योजना का कार्य अधूरा है तथा जहां पूरा होना बताया जा रहा है वहां जांच कर लेने पर पता चल जाएगा कि आने वाली बरसात में लगभग अधिकांश जगह खम्बे ही खड़े नहीं रह पाएंगे इस योजना के तहत पूरा पैसा कांग्रेस की केंद्र सरकार दे रही है परंतु भाजपा इसे अपना अभियान बताकर जनता को भ्रमित कर रही है। ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य मंशाराम इरपाचे के निवास पर बैठक हुई।
आमला-इस आदिवासी बाहुल्य गांव में भी योजना को कागजों पर तो बिजली प्रदाय करना बता दिया गया है परंतु ग्रामीणों से जानकारी लगी कि आपूर्ति पूरी तरह बंद है गरीब आदिवासियों को हजारों के बिजली बिल दिए जा रहे हैं गांव वालों को 10 किलोमीटर दूर से राशन लेने महुपानी जाना पड़ता है मनरेगा के तहत बन रहे परकोलेशन टैंक को देखा गया जहां मजदूरों ने तीन-तीन माह से मजदूरी नहीं मिल पाने की शिकायत की। ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य कमल वाडिवा के निवास पर हुई बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के संबंध मेंं चर्चा हुई।
जीन-ग्राम पंचायत भवन में सरपंच और सचिव ने जानकारी दी कि वर्तमान में कपिल धारा का एक, नंदन फलोद्यान योजना के तहत दो कार्य शुरू है उन्हें देखा गया मजदूरों से चर्चा में उन्होंने नियमित मजदूरी मिलने की बात बताई समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 180 प्रस्ताव भेजे गए है ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य अनिल वागद्रे के निवास पर एकत्रित ग्रामीणों ने पानी की समस्या का स्थाई हल करवाए जाने की बात सामने रखी।
श्री गर्ग के साथ जिला निगरानी समिति के सदस्य धर्मेन्द्र बारस्कर, पुष्प कुमार देशमुख, रूद्र कुमार चौधरी, खडक़ू बारंगे एवं ब्लाक समिति के सदस्य बड़ी संख्या में थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने दी।