समाज के दस गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा ब्राह्मण समाज
बैतूल। जिला सर्व ब्राह्मण समाज बैतूल के तत्वाधान में आज भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में सेवा कार्य,पूजा अर्चना,प्रसादी वितरण एवं जनहित के मुद्दे को उठाये गये। जिसमें प्रात: दत्त मंदिर में भगवान परशुराम जी की पूजा अचना की गई एवं प्रसादी वितरण की गई। इसके पश्चात रेल्वे स्टेशन पर जल सेवा कार्य किया गया इस दौरान समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला द्वारा मंडल रेल प्रबंधक ब्रजेश दीक्षित से नागपुर-भोपाल इंटरसिटी की मांग की गई, जिस पर श्री दीक्षित ने मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद समाज के पदाधिकारियों एवे सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल बैतूल में भोजन शाला में मरीजों को भोजन करवाया।
इस अवसर पर समाज के द्वारा संकल्प लिया गया कि समाज के गरीब 10 बच्चों की पढाई का खर्च उठाया जाएगा। भगवान परशुरामजी की जयंती के अवसर पर लल्ली चौक कोठीबाजार में शाम 6 बजे भगवान परशुरामजी की महाआरती का आयोजन एवं महा प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रमों के अवसर पर समाज के नरेन्द्र शुक्ला, कांत दिक्षित, केके पांडे, डॉ आरएस मिश्रा, स्वदेश त्रिवेदी, शंकरलाल दुबे, शिवकुमार शुक्ला,पप्पन मिश्रा, गबरू शुक्ला, मयंक भार्गव, प्रमोद शर्मा, ब्रज पांडे, बबला शुक्ला, हरीओम शुक्ला, अलोक भार्गव, श्याम पांडे,अनिल मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, टीटू पांडे, मन्ना मिश्रा, संजय शुक्ला, गुड्डु शर्मा, रक्कु शर्मा, राजेश दुबे, धमेन्द्र शुक्ला, प्रशांत मांडवीकर, मुरारी शुक्ला, सुटरू मिश्रा, सीमांत पांडे, प्रो हेमंत देशपांडे, शैलेष गुबरेले, आशु पांडे, आशीष दिक्षित, अरविंद देशपांडे, मनु देशपांडे, टिंकु त्रिपाठी,श्रीमति विमल त्रिवेदी, नीलम दुबे,कृष्णा मिश्रा, वंदना शुक्ला, सरोज शुक्ला, मंशा त्रिवेदी, तारा बाई जोशी, निमीषा शुक्ला,मोनी शुक्ला, सुप्रिया शुक्ला आदि बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधु उपस्थित थे।