बैतूल, दिनांक 14 मई 2013
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 17 मई को रामेश्वरम के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा जाएगी। इस यात्रा के लिए 418 यात्रियों का चयन किया गया है, 40 यात्री प्रतिक्षा सूची में रखे गये हैं। यात्रा के लिए टे्रन बैतूल रेल्वे स्टेशन से 17 मई को प्रस्थान करेगी। चयनित यात्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे 17 मई को बैतूल रेल्वे स्टेशन पर आवश्यक सामग्री के साथ उपस्थित हों।
समा. क्रमांक/33/359/05/2013