बैतूल, दिनांक 14 मई 2013
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार को लोक कला दलों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अनेक लोक कला दलों द्वारा ममता, आस्था अभियान, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेकों योजनाओं पर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. डीके हेडाऊ ने अपने उदबोधन में बताया कि ममता अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। ममता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को ग्राम आरोग्य केन्द्र तथा शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क प्रसव पूर्व एवं पश्चात की समस्त जांच, परिवहन, भोजन, रेफरल, जटिल प्रसव प्रबंधन, नवजात शिशु की देखभाल के लिये अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त गहन नवजात शिशु चिकित्सा इकाईयों, दस्त तथा निमोनिया का प्रबंधन, सात जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये नि:शुल्क टीकाकरण गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क परिवार कल्याण सेवाएं और परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन आदि सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है।
आस्था अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोग, क्षय रोग, मलेरिया एवं अंधत्व कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है, जिसके तहत उक्त बीमारी के मरीजों को सुविधाएं जैसे कुष्ठ रोग – मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण, उपचार आवश्यकतानुसार शल्य क्रिया, क्षय रोग – नि:शुल्क बलगम परीक्षण उपचार एवं दवाएं, मलेरिया – नि:शुल्क रक्त पट्टी, उपचार एवं दवाएं, अंधत्व – नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, उपचार दवाएं एवं आवश्यकतानुसार शल्य क्रिया आदि का समावेश किया गया है। उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस वास्कले, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती आर गोहिया, डॉ. ओपी यादव, डॉ. अशोक बारंगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/35/361/05/2013