पर्यावरण के प्रति जागरूकता का दिया संदेश, प्रत्येक वर्षगांठ पर पौधारोपण कर बनाया यादगार
बैतूल। 14 मई को बसंत परिहार एवं लता परिहार के विवाह के 17 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 पौधों का रोपण किया। बसंत परिहार ने बताया कि वे एवं श्रीमति परिहार शादी के बाद से जितने वर्ष होते गये उन्होने उतने ही पौधों का रोपण किया। श्री परिहार ने बताया कि आज हमने खमेर के पौधे लगाये हैं, खमेर की खासियत यह है कि यह पौधा पशुधन के काम आता है, एवं कम पानी में पनप जाता है। श्रीमति लता परिहार ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व परेशान है। जिसका कारण है कि हम प्रकृति से दूर होते जा रहें हैं। हम खुशी के अवसरों पर प्रकृति को कुछ प्रतिउत्तर में देते है तो इससे हमारी खुशी और बढ़ जाती है। परिहार दंपति ने डहरगांव में कृषकों को पर्यावरण संबधी जानकारी भी दी।