चिचोली…म.प्र.पटवारी संघ के प्रदेशाघ्यक्ष चंद्रप्रकास टेमरे के आव्हान पर तहसील के पटवारी संघ के अध्यक्ष अनिल सावरकर के नेत्रत्व में सभी पटवारीयों नेे पिछलें समय दियें गयें ज्ञापन के अधार पर अपनें अतिरिक्त हल्कों का प्रभार आर आई अरविंद सोनी को अपनें बस्तें नकल खसरा किस्त बंदी सभी जमा कर दि गई ।
वही तहसीलदार सुश्री अल्का इक्का नें बताया कि चिचोली क्षेत्र के अंतगर्त चैतिस हल्कें है जिसमें दस पटवारी ग्रामवार करतें हैं दस मूल पटवारी हल्कें को छोडकर शेष चैबीस हल्के का प्रभार राजस्व निरिक्षक श्री सोनी के पास आज से रहेंगा तथा पटवारीयों के अतिरिक्त हल्कों का बस्ता जमा करनें सें राजस्व सम्बधी कार्य नांमाकन बटवारा सीमंाकन नकल वितरण विक्टर सीट विशेषकर वर्तमान में सीमांकन कार्य प्रभावित हों जायेंगा ।
पटवारीयों में संघ के अध्यक्ष अनिल सावरकर उमेश गीद अवधेस वर्मा केशवकंात केशों अनिल वर्मा रमेश विजयकर सुरतसिंह धुर्वे अजय जावलकर दिलीप करोचें आदि पटवारीगण उपस्थित थें ।