बैतूल। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री सरताज सिह का 17 मई को सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से आगमन होगा। जिसमें बैतूल जिले में 24 घंटे बिजली वितरण का लोकार्पण करेंगें, साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण व भूमिपूजन भी करेंगे।
इस मोके पर विधायक अलकेश आर्य पारसडोह डेम, टिगरिया डेम, सेहरा डेम, कोलगॉव, नागझिरी डेम, बाधनाला आदि डेमो के निर्माण कार्य की साध्यता आ जाने के बाद अब कार्य शीध्र प्रारंभ करने एंव बाकुड डेम का पानी मांडवी तक एंव माडू डेम की नहर का पानी सातनेर तक व सांपना जलाशय की लहर पक्की करके और ज्यादा सिंचाई का रकबा बढाने के साथ आठनेर कन्या हाईस्कूल उन्नयन, माण्डवी कन्या हाईस्कूल का उन्नयन, जावरा ,धनोरा हाईस्कूल उन्नयन , विकास खण्ड बैतूल में गर्गकालोनी, सदर, टिकारी हाईस्कूल का उन्नयन, पटेल माध्यमिक शाला, खजनंपुर का उन्नयन, बैतूल बाजार में कृषि महाविघालय खोलने की मांग,जिला चिकित्सालय में और स्वास्थ्य सेवाऐ बढाने की मांग का ज्ञापन, सहित आरूल ,बुन्डाला, मलकापुर,का पक्का मार्ग,बरसाली रेल्वे स्टेशन जाने के लिए पुलिया, देवढान ,टाहली, बाबई ढोढवाडा मार्ग ,रोढा भोगीतेढा मार्ग पक्की सडक शीध्र पूर्ण करने की मांग का ज्ञापन के साथ आठनेर विकास खण्ड में पीने पानी के लिए बडी योजना का शीध्र शुभारंभ करने के लिए मांग पत्र सोपेगें।
इसके साथ ही विधायक श्री आर्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आठनेर बैतूल की सडक की सौगाता, बैतूल जिले में मप्र में सबसे ज्यादा 260 डेमो की साध्यता के लिए , स्कूलो के उन्नयनो के लिए, किसानो की हितकारी योजनाओ के लिए आभार व्यक्त करेगें। साथ ही बैतूल नगर में सीमेन्ट रोड कल्पना स्टोर से हाथीनाले तक, मस्जिद कोठीबाजार से हनुमान मंदिर टिकारी,थाना रोड कोठीबाजार से पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के घर तक , सदर सब्जी बाजार से रेल्वे फ ाटक तक, रेल्वे अंडरब्रिज , सौन्दर्यीकरण तथा अधोसरचना कार्य के लिए 13 करोड तथा आठनेर में एक करोड रूपये की राशि अधोसरचना के लिए देने पर भी आभार व्यक्त करेंगें ।