बैतूल। प्रदेश का हर गॉव व शहर 24 धण्टे बिजली से होगा रोशन इस घड़ी को सार्थक करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 17 मई को सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड पर अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगे।
17 मई को पुलिस ग्राउंड से अधिक संख्या में लोग इस मौके पर पहुचे को लेकर क्षेत्रिय विधायक अलकेश आर्य ने एक सप्ताह से विधान सभा क्षैत्र का धुंआधार दोरा किया और अपने हाथो से निमंत्रण पत्र बाटे। विधायक श्री आर्य ने दीवान चारसी ,बगदरी, बोरीकास, घुटीगढ,नायक चारसी, चुरनी, मूचगोहान, हतनाझिरी, जसोंदी, हाथी डिंगर, मंडई ,कोदारोटी, बोरगांव, महदगांव, भडूस, दनोरा, बडोरा, सूरगांव, कोलगांव, जावरा, मांडवी, सातनेर, पुसली, गुनखेड, सहित दर्जनो गॉव मे कार्यकर्ताओ एंव सरपंच सचिव जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी दी एंव बैठको को संबोधित किया । इस मौके पर विधायक श्री आर्य ने पायका योजना अन्तर्गत दी गई खेल सामग्री का भी निरीक्षण किया और बताया कि 24 घंण्टे बिजली प्रारंभ होने के इस एतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पुलिस गा्रउण्ड बैतूल में 17 मई को सुबह 11 बजे पहूंचने का आग्रह किया।