बैतूल। बैतूल जिले में शहर व गांव में 24 घंटे के सतत् विद्युत प्रदाय करने के लिए अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ 17 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होने जा रहा है।
अटल ज्योति अभियान कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में लगा हुआ है एवं कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड में तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में इस वर्ष को 24 घंटे विद्युत प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
श्री आर्य ने बताया कि प्रदेश में 9 वर्ष पूर्व कांग्रेस काल में हमारा राज्य बीमारू राज्य कहलाता था। बिजली की व्यवस्था पूरे प्रदेश में बेहद चिंतनीय थी उस दौर में प्रदेश का किसान परेशान था, उद्योग व्यवसाय, व्यापारी यहां तक की आमजन का जीना दुर्भर हो गया था एवं विद्यायर्थियों के परीक्षा परिणाम पर बिजली नहीं होने का सीधा असर दिखाई देता था। हर बुधवार सरकार को जगाने के समाजसेवी बैतूल गंज बाजार में लालटेन रैली निकालते थे। उस समय कांगे्रस ने बिजली उत्पादन के लिए कोई योजना नहीं बनाई। हमने जनता से वादा किया था कि ‘सरकार आप बदलें, व्यवस्था हम बदलेंगे’ और उसी वादे के मुताबिक आमजन को 24 घंटे बिजली घरों में मिले व प्रदेश का हर गांव व शहर अब बिजली से रोशन होगा।
भाजपा विधायक अलकेश आर्य ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस, जिला पंचायत सीईओ, बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, भाजपा जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने एवं तैयारिया की समीक्षा की गई। श्री आर्य द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सभी से अटल ज्योति कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।