सेन समाज आज सौंपेगा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में आज 17 मई दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल प्रवास के दौरान एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। समिति के जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि बैतूल सेन समाज उत्थान समिति समाज कल्याण कार्य हेतु बैतूल नगर क्षेत्र में मंगल भवन निर्माण कराना चाहता है,जिसके लिए बैतूल नगर क्षेत्र में सामूदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए नजूल भूमि आवंटन हेतु यह ज्ञापन दिया जाएगा। श्री श्रीवास ने बताया कि इस संबंध में विगत दिनों मुख्यमंत्री के बैतूल प्रवासों के दौरान भी एक आवेदन सौंपा गया था।