बैतूल, दिनांक 24 मई 2013
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न परिवहन में सरलता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसके तहत स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री सीधे उचित मूल्य की दुकानों को प्रदाय करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के तीन जिले क्रमश: बैतूल, अलीराजपुर एवं दतिया में लीड संस्थाओं को समाप्त कर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों को पीडीएस की सामग्री प्रदाय करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा इस निर्णय का प्रशासकीय अनुमोदन कर दिया गया है।
समा. क्रमांक/71/397/05/2013

Betulcity.com