बैतूल, दिनांक 24 मई 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत विक्रमपुर के 10 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला आरक्षण हेतु लाट डालने की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। आरक्षण की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर कार्यालय में 28 मई मंगलवार को दोपहर 12 बजे संपादित की जाएगी।
समा. क्रमांक/72/398/05/2013

Betulcity.com