बैतूल, दिनांक 24 मई 2013
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को पोस्टर, निबंध एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये कक्षा एक से आठ, 9 से 12 के विद्यार्थियों के वर्ग एवं महिलाओं हेतु खुला वर्ग (आयु सीमा नहीं) निर्धारित किये गये हैं। इच्छुक प्रतियोगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की मीडिया शाखा में 27 मई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य रहेगा। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।
समा. क्रमांक/68/394/05/2013