बैतूल, दिनांक 24 मई 2013
आगामी 30 मई से 4 जून 2013 के दौरान खेल परिसर ग्राउंड राजगढ़ में प्राप्त: 4 से 6 बजे तक सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक जून को सैनिक सामन्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर और टे्रडमेन उम्मीदवारों की भर्ती होगी। तीन जून को सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक / डे्रसर की भर्ती होगी। बैतूल जिले के इच्छुक उम्मीदवार सम्पूर्ण दस्तावेज लेकर उपयुक्त समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये भोपाल कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 अथवा मुख्यालय भर्ती कार्यालय (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के दूरभाष 0761-2600242 (कम्प्यूटर पूछताछ) से संपर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/67/393/05/2013