बैतूल, दिनांक 24 मई 2013
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले की नगर परिषद भैंसदेही के आम चुनाव के लिये एक जनवरी 2013 की संदर्भ तारीख के आधार पर मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
इस कार्य हेतु तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 27 मई तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, 29 मई तक प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण होगा, 6 जून तक प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार की जाएगी, 13 जून तक प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का एक सेट जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) के कार्यालय में जमा कराया जाएगा, 25 जून तक प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का मुद्रण होगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 26 जून को मतदाता सूची का प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार, सांसदों / विधानसभा सदस्यों / महापौर / अध्यक्ष / पार्षदों को मतदाता सूची के प्रकाशन की सूचना भेजना, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप सूची उपलब्ध कराना। प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण होगा, 4 जुलाई को प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत होगी, 11 जुलाई दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख होगी। प्राप्त दावों तथा आपत्तियों का निपटारा 15 जुलाई तक किया जाएगा, 19 जुलाई तक वार्डवार अनुपूरक सूचियां तैयार होगी, 24 जुलाई तक अनुपूरक सूचियों का मुद्रण होगा, 26 जुलाई तक अनुपूरक सूचियां, मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़ी जाएगी एवं 27 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने इस कार्य के लिये तहसीलदार भैंसदेही श्री संजय उपाध्याय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्री एसके खरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं मतदाता सूची के दावे आपत्ति के संबंध में प्रस्तुत अपील के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
समा. क्रमांक/66/392/05/2013