बैतूल, दिनांक 22 मई 2013
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी पूनम घोरे को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने पूनम को यह राशि प्रदान की एवं प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि पूनम की मॉं श्रीमती प्रमिला घोरे नगर के प्रताप वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है।
समा. क्रमांक/59/385/05/2013