चिचोली… मुख्यालय पर म.प्र. के पडोसी राज्य छत्तीसगढ के सुकमा क्षेत्र में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के तहत नक्सली के द्वारा हमलें में पुर्व मंत्री महेन्द्र कर्मा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार पटेल युवा कांग्रेस नेता दिनेश पटेल एंव अन्य कांग्रेस के नेताओं की नक्सली द्वारा हत्या के विरोध में महिला कांग्रेस चिचोली नें शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर भावभिनी श्र्रदांजली दी । तथा नक्सली हमलें की निंदा की तथा छत्तीसगढ सरकार को हटाकर राष्टपति
शासन लगानें की मांग की इस अवसर पर पुष्पा पेन्द्राम गौरी पटेल मन्जू आर्य ममता जायसवाल उर्मिला तायवाडें अनिता आर्य प्रमिला आर्य के साथ राजेन्द्र जायसवाल जितेन्द्र पटेल शैलेन्द्र पेन्द्राम प्रयागराव लिखीतकर सुधीर जायसवाल शेख पप्पू सुभाष तायवाडें अक्कू पटेल के साथ भारी स्ंख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही ।