दीपावली त्यौहार के दौरान आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आवश्यक सेवाएं पूरे समय चालू रहेंगी।
जिला अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं एवं बर्न वार्ड पूरे समय खुले रहेंगे। आपातकालीन परिस्थिति में यहां के कॉल सेन्टर 07141-230402 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आरके हेडाऊ का मोबाइल नम्बर 9406567111 है।
इसी तरह अग्रि दुर्घटना की स्थिति में नगरपालिका के फायर स्टेशन पर 101 नंबर डायल कर सूचना दी जा सकती है। अग्रि शमन सेवा राउण्ड द क्लॉक चालू रहेगी। विद्युत संबंधी समस्याओं की सूचना मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कोठीबाजार कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07141-232030, टिकारी कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07141-236878, गंज कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07141-234811 पर क्षेत्रानुसार सूचना दी जा सकती है।
समा. क्रमांक/44/928/11/2012

Betulcity.com