बैतूल। आज सोमवार को मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला शाखा बैतूल के कार्यालय में पूनम घोरे को पढ़ाई करने हेतु एक टेबल कुर्सी, ड्राईंग की सामग्री व अजाक्स की ओर से एक शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि पूनम घोरे ने दसवी की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले को गौरान्वित किया साथ ही चित्रकारी के क्षेत्र में पाकर जिले को गौरान्वित किया साथ ही चित्रकारी के क्षेत्र में भी वह अग्रणी रही है। इसी के चलते अजाक्स की ओर से पढने की सुविधा के दृष्टिगत टेबल कुर्सी के साथ-साथ ड्राइंग की सामग्री व बाबा साहब अम्बेडकर की एक पुस्तक भी भेंट की, ताकि उच्च अध्ययन में पूनम को प्रेरणा मिल सके व उसका आईएएस बनने का सपना पूरा हो सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस कुलेश, जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, डॉ योगेश पांडाग्रे, नारायण घोरे, गजेन्द्र सागर,धनराव चंदेलकर , अपाक्स जिलाध्यक्ष एसआर केवटे, श्रीमति उषा धोटे, प्रकाश माकोड़े, मुकेश पंडोले, काशीनाथ वाघमारे, कार्यपालन यंत्री एसके पाटील, रामेन्द्र मालवीय,सागर, नरेन्द्र खातरकर, राजू सोनारे आदि अजाक्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।