बैतूल। मंगलवार को बैतूल कलेक्टर राजेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मध्य प्रदेश गौपालन बोर्ड भोपाल से प्राप्त राशि 496453 रूपये का वितरण जिले की 10 गौशालाओं को किया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय द्वारा गौवंश की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, उप संचालक कृषि डॉ जीडी गुलबासे उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं एवं उपाध्यक्ष गौपालन समिति दीपक कपूर सहित सभी गौशालाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।