चिचोली,,, मुख्यालय सें पांच कि,मी, दुरी पर ग्राम बिघवा के सुखराम उइकें एंव सुगरती उइके नें पुलिस थाना पहूचकर अपनी 19 वर्षिय अनिता उइके 26 मई को
शाम चार बजें विवाह की समाग्री क्रय करनें अपनी सहेली के साथ चिचोली आई थी उसी समय ग्राम बिघवा निवासी सुखचंद पिता मंगलू तीस वर्ष नें घर छोड देनें की बात कहकर अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर ले गया जो आज सुबह तक घर नही पहूचनें पर माता पिता नें थाना में गुम शूदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी जिसका प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई ।