एशियन विक्टमोलॉजी एंड विक्टिम असिस्टेंट्स डिप्लोमा कोर्स में आकांक्षा का चयन भारत से 11 प्रतिभागियों को चुना गया
बैतूल। तेरवां एशियन विक्टमोलॉजी एंड विक्टिम असिस्टेंट्स डिप्लोमा कोर्स जो कि भारत में पहली बार इंटरनेशनल विक्टमोलॉजी इंस्टीट्यूट, टोकियो (जापान) एंड वल्र्ड सोसायटी ऑफ विक्टमोलॉजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसे भारत में नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी दिल्ली में आयोजित किया गया है। जो कि 5 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। इसमें 45 छात्र-छात्रांए चयनित हैं, जिसमें 11 छात्र-छात्राएं भारत से हैं। मध्यप्रदेश से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की छात्रा कु आकांक्षा मदान का भी चयन हुआ है। आकांक्षा समाजसेवी घनश्याम मदान की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके शिक्षक सोनल, इष्ट मित्र एवं रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है।