बैतूल। मिशन 2014 की तैयारियों में जुटी भाजपा ग्वालियर से अपने चुनावी शंखनाद का ऐलान करेगी। ग्वालियर में आज 31 मई एवं 1 जून को होने वाले पालक संयोजक सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडक़री, अरूण जेटली, अनंत कुमार, संगठन महामंत्री रामलाल सहित अन्य बड़े नेता हिस्सा लेंगे। बैतूल विधायक अलकेश आर्य सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पालक संयोजकों के साथ रवाना हो गये हैं।
ग्वालियर में होने वाले महासम्मेलन में पालक और संयोजक को पहुंचाने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने निमंत्रण दिया है। पार्टी के प्रदेश भर से बीस हजार कार्यकर्ता ग्वालियर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।