बैतूल। सामाजिक न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 31 मई शुक्रवार को जेएच कॉलेज में तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को तम्बाकू एवं नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया, उपस्थित छात्रों को नशा मुक्ति का संदेश देने वाली पुस्तकें एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री लव्हाले ने बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 14 खरब रूपया नशे की होली में फूंका जाता है,तंबाकू में निकोटिन, कार्बन मोनेाक्साइड, मार्शगैस, अमोनिया,पापरीडिन, कार्बोलिक ऐसिड, परफरौल, जंजालिन सायनोजोन, फॉस्फोरल,कोलोडॅन जैसे विष रहते हैं जिसके उपयोग से घातक दुष्परिणाम होते हैं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ रमाकांत जोशी ने कहा कि तम्बाकु का नशा सर्वाधिक दुष्प्रभाव दिखाने वाला घातक नशा है, इससे मुंह जबड़े गले एवं फेफड़े का कैंसर हो सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ मगरदे, प्रो अशोक दभाड़े, रासेयो अधिकारी जीपी साहू ,महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र गुलाबराव कनाठे, सुरेश यादव, चमनलाल, लोकेश, करण लालवाणी, रवि यादव, नितिन चौरसे, तिलक पगारिया आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।